झांसी आगमन पर दोनों कामरेड का भव्य स्वागत 

झांसी। सेन्ट्रल रेलवे ईसीसी सोसायटी के नवनिर्वाचित झांसी मण्डल के दो डायरेक्टर्स का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रथम झाँसी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

सेन्ट्रल रेलवे ईसीसी सोसायटी के डॉयरेक्टर पद के लिये चुनाव 17 सितम्बर को मुम्बई में सम्पन्न हुये । सेंट्रल रेलवे ईसीसी सोसायटी के 111वें वार्षिक अधिवेशन में झांसी मण्डल के दो युवा काॅमरेड जितेन्द्र कुमार वर्मा व प्रवेश सिंह का डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित किए गए। दोनों कामरेड के 19 सितंबर को झांसी प्रथम आगमन पर नॅार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन झाँसी मण्डल के मण्डल मंत्री काॅ अमर सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष एच.एस. चौहान, संयुक्त मण्डल मंत्री मनोज जाट एवं मण्डलीय पदाधिकारी व झाँसी मण्डल की समस्त शाखाओं के पदाधिकारीयों ने नवनिर्विाचित झाँसी मण्डल के दोनो डायरेक्टर काॅ जितेन्द्र कुमार वर्मा व काॅ प्रवेश सिंह का वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मण्डलीय पदाधिकारी, कारखाना शाखा की शाखा सचिव उषा सिंह, रनिंग शाखा से मुकेश यादव, एस.के. द्विवेदी, ईसीसी सोसायटी के पूर्व डायरेक्टर काॅ. गोपाल रायकवार एवं एनसीआरएमयू झांसी मण्डल के समस्त शाखाओं के पदाधिकारी व सैकडों की संख्या में काॅमरेड साथी उपस्थित रहे।