झांसी । एनसीआरईएस के मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा सभा में मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने रेलवे चिकित्सालय मे संविदा चिकित्सकों को दिये जा रहे मानदेय पर चर्चा की ।
इस दौरान शाखा नं. 01 के सचिव गौरव श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि रेलवे चिकित्सालय में पिछले काफी समय से चिकित्सकों की कमी के कारण कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को अत्याधिक असुविधा हो रही थी जिसके निस्तारण हेतु शाखा नं. 01 ने 08 अगस्त 2023 को सी.एम.एस/झांसी को ज्ञापन देकर कड़ा विरोध दर्ज करते हुये चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की माॅग उठाई थी । जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासन द्वारा दिनांक 23 अगस्त 23 को सम्पन्न हुये साक्षात्कार में 4 चिकित्सकों को नियुक्ति प्रदान कर की दी गई थी ।
सचिव श्री श्रीवास्तव ने अवगत कराया की वास्तविक समस्या संविदा चिकित्सकों को मानदेय से स्म्बन्धित थी चूंकि चिकित्सकों को मिलने वाला मानदेय कम था इसलिये चिकित्सकों के द्वार स्थाई रूप स्थिरता नही हो पा रही थी । इस समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु गौरव श्रीवास्तव के द्वारा मंडल सचिव को अवगत कराया गया था। इस पर मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने समस्या की गम्भीरता को ध्यान मे रखते मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया एवं मुख्यालय द्वारा इस मद को रेलवे बोर्ड स्थानांतरित कर दिया गया था ।
विषय की गम्भीरता को देखते हुये NCRES के महामंत्री आरपी सिंह के द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर पर इसको सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके फलस्वरूप रेलवे बोर्ड के द्वारा चिकित्सकों के मान्देय को बढ़ाते हुये 17 सितम्बर 24 को सभी जोनों के महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया गया है । संघ के प्रयास पर इस समस्या के निस्तारण होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और कर्मचारियों ने संघ के महामंत्री आर.पी.सिंह एवं मंडल नेत्तृत्व को बधाई देते हुये धन्यवाद दिया । मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने इस उपलब्धि को कर्मचारियों की ही जीत बताया ।
इस दौरान टी.पी.सिंह, अरूण कुमार गुप्ता, जिंसी मैथ्यू, संतोष कुमार तिवारी, गौरव श्रीवास्तव-।।, हरभजन सिंह, दिलराज सिंह, दीपक शर्मा, प्रश्नजीत विश्वास, श्योराज सिंह परमार, अजय कुमार भारती, दिग्विजय सिंह, अरूण त्रिवेदी, दीक्षा सिंह, प्रिंसी सिंह आदि उपस्थ्ति रहे।सभा का संचालन मो उमर खान ने तथा आभार विवेक चड्डा ने व्यक्त किये।