झांसी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन सतर्क के तहत रे0सु0ब0 क्राइम विंग (D&I) व जीआरपी झांसी द्वारा चेकिंग अभियान के तहत VGLJ स्टेशन पर 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस से 1 व्यक्ति को अवैध रूप से ले जा रहे 31,85,000 रुपए के साथ पकड़ लिया।

4 नवंबर को निरीक्षक क्राइम विंग (D&I) झांसी शिप्रा व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर VGLJ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान आरपीएफ क्राईम विंग झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा ट्रेन नंबर 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को अवैध रूप से एक बैग में कागज के गत्ते में 3185000/- ले जाते हुये पकड़ लिया। मौके पर पकड़े गए व्यक्ति द्वारा उक्त रुपया लाने ले जाने का कोई साक्ष्य नहीं होना बताया तथा भोपाल से नई दिल्ली के लिए ले जाना बताया।

उक्त बरामद रूपयों को जीआरपी झांसी द्वारा उसी गत्ते में रखकर चिटबंदी कर सायं 08:10 बजे कब्जा में  लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उपनिदेशक आयकर (जांच) झांसी को सूचित किया गया, जिनके आने पर उक्त बरामद रूपों को जीआरपी झांसी द्वारा आयकर विभाग झांसी को सुपुर्द किया जाएगा।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संतोष चोटवानी निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी थाना कोहेफिजा जिला भोपाल मध्य प्रदेश बताया। उसका कहना था कि वह उक्त रूपया भोपाल से दिल्ली के लिए लेकर जा रहे है।

पकड़ने वाली टीम में रे0सु0ब0 क्राइम विंग झांसी से निरीक्षक शिप्रा, स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, आ.अरुण सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह बिष्ट। जीआरपी झांसी से उ.नि. संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, हे.का. मोहम्मद सोहेब, वीर सिंह आदि शामिल रहे।