झांसी। झांसी होम्स के फ्लैट धारकों ने बिल्डिंग की कमियों व नियम विरुद्ध निर्माण, सार्वजनिक उपयोग की जमीन की बिक्री करने को लेकर बिल्डर व JDA के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

झांसी होम्स के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने सोसाइटी की खाली जमीन जिसके उपर पार्क, कम्युनिटी हाल, योगा सेंटर और पार्किंग का निर्माण किया जाना था अवैध रुप से किसी अन्य ब्यक्ति को बेच दिया, जिससे की सोसाइटी की खाली पड़ी जगह संकरा हो गया है। नियम के अनुसार सोसाइटी में दो गेट होने चाहिये परंतु बिल्डर द्वारा जमीन बेचने से केवल एक गेट बचा है यदि कभी भी आग लगती है तब फायर बिभाग कुछ भी नही कर पायेगा। JDA द्वारा गलत मंशा रखते हुये आंख बन्द कर की गयी है।

फ्लैटधारक ने इससे सम्बंधित शिकायत पत्र मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला अग्निशमन अधिकारी झांसी को भी भेजी है, किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से सभी परेशान हैं। मांगे पूरी नही होने पर जल्द ही झांसी अम्पायर की निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन करने की धमकी दी है। जल्द ही इस बावत एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को देने की बात कही गई है।