झांसी। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग सह नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच डॉ. विजय भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में जय एकेडमी एवं कोलंबस क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।

कोलंबस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए, जिसमें भास्कर सिंह ने 53 रन (41 गेंद 6 चौके), मो. शाहिद ने 30 रन (15 गेंद 6 चौके), रोहन डेविड ने 28, लक्ष्मी नारायण ने 20, अमन मिश्रा ने 18 एवं सीताराम ने 16 रनों का योगदान दिया।

जय अकादमी की ओर से शुभ यादव ने 32 रन देकर 5 विकेट, दीपांशु ने 2 और आकाशांश ने 1 विकेट लिया। 194 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी जय अकादमी 13.4 ओवर में 25 रन ही बना सकी। कोलंबस क्रिकेट क्लब की ओर से मेघराज ने 6 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद शाहिद ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद शाहिद को जेडीसीए कंपनी सचिव हेमंत नायक ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।