राधिका अर्चिड में 6 जुलाई को हुई चोरी का माल बरामद 

झांसी। 29 दिसम्बर को थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलानकब व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस के अलावा राधिका आर्चिड से चोरी गया माल बरामद कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर सीपरी बाजार थाना पुलिस द्वारा 29 दिसम्बर को  1.20 बजे रात्रि में मदन पेट्रोल पम्प के पीछे  पाल कालोनी बाउन्ड्री के नीम के पीड़ के नीचे चौकी क्षेत्र ग्वालियर रोड थाना क्षेत्र सीपरी बाजार से मो0 इस्लाम पुत्र मो0 इकबाल  नि0 पुलिया न0 9 इलाहाबादी मोहल्ला, मो0 कादर उर्फ कद्दन पुत्र मो0 अनीस नि0 पुलिया न0 9 बड़ी मस्जिद, रमजान खान उर्फ लारा पुत्र लतीफ व अजहर खान पुत्र लतीफ  नि0 पुलिया न0 9 दादा मियां मोहल्ला थाना प्रेमनगर जिला झांसी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से आलानकब व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया। अभियुक्त मो0 इस्लाम की निशांदेही पर राधिका आर्चिड में 6 जुलाई 23 को हुई चोरी से संबंधित माल (चांदी के आभूषण वजन करीब डेढ़ किलो, चांदी की पायल पांच जोड़ी, चांदी की बिछिया 16 अदद, चांदी के सिक्के 10-10 ग्रा0 के 6, 3. चांदी की प्लेट थालीनुमा 3 , चांदी के गिलास 2 , चांदी की 2 सिल्ली एक छोटी व एक बड़ी कुल वजन चांदी 1.5 किलो) बरामद कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. प्र0नि0 श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, थाना सीपरी बाजार
  2. उ0नि0 श्री सुशील कुमार द्विवेदी थाना सीपरी बाजार
  3. उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना सीपरी बाजार
  4. का0569 मोहित कुमार, थाना सीपरी बाजार
  5. का0 548 शुभम मिश्रा थाना सीपरी बाजार