झांसी। NCRMU के मण्डल कार्यालय में इलेक्ट्रिकल विभाग एवम् वाणिज्य से NCRES को छोड़कर कई युवा साथियों के साथ NCRMU की कार्यशेली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की, और मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान की उपस्थिति में NCRMU की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष ने सभी साथियों को सदस्यता कार्ड के साथ माला पहनाकर स्वागत किया !

NCRES को छोड़कर आये साथियों के नाम इस प्रकार से है – मनोज यादव, शेलेन्द्र सिंह, अभिलाष साहू, नीलम सिंह, लिली कुशवाहा, मोहित कुमार, शिवकांत ,केतन कुमार, अवदेश कुमार, अंकित भगोरिया, रशीद खान, धीरज कुमार, अंकित, राम पाल, लखन लाल, गोपाल सिंह, एम् एस भवानी, राकेश सिंह, राम वरन, शेख रफीक, अनिल कुमार, अवदेश कुमार, मोहित कुमार, शिवमूरत सिंह, अनिल कुमार !

सभा में भावेश प्रसाद सिंह(मण्डल कार्य अध्यक्ष), मनोज जाट(संयुक्त सचिव), सुनील पाल (मण्डल उपाध्यक्ष), निर्मल सिंह संधू, तेज सिंह मीना, राजेश नामदेव (मण्डल उपाध्यक्ष), (शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्ववेदी, राजेंद्र यादव, लालता साहू , संजीवन राय (शाखा अध्यक्ष), जितेन्द्र खरे (शाखा अध्यक्ष) ,आदित्य तिवारी, अजय सिंह यादव, मो शरीफ आदि उपस्थित रहे।