झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान में एमबीए के छात्रों ने अन्तिम वर्ष के छात्रों को विदाई पार्टी देकर यादगार बना दिया। इस मौके पर संकायाध्यक्ष कला एवं संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो सीबी सिंह ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में बंधुत्व एवं सहयोग की भावना का विकास होता है। उन्होंने अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हे संस्थान मे सीखे गये ज्ञान को व्यवहारिक रूप में परिणित करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही उनकी सफलता तथा प्रगति के कारण संस्थान एवं विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन होगा।
मुख्य अतिथि जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डा0 कौशल त्रिपाठी ने कहा की ऐसे आयोजन से छात्रों की कार्यक्षमता में विकास होता है। साथ ही अकादमिक जीवन से व्यावसायिक जीवन के बीच का यह उत्सव छात्रों में नयी उर्जा को बढ़ावा देता है। आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच मनोरंजक पूर्ण खेलों का आयोजन किया गया जिसमें परिवेशए संगीताए अनमोल गुप्ता एवं तनु अग्रवाल विजयी रहे। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों में प्रीती सिंह को सर्वश्रेष्ठ अदाकार, खुशबु अवस्थी को बहुमुखी व्यक्तित्व, काजल मोर्य सर्वश्रेष्ठ अकादमिक विद्यार्थी, रिषी सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ पोषाक के खिताब से नवाजा गया। राजेश गौतम को मिस्टर फेयरवेल एवं तनु अग्रवाल को मिस फेयरवेल के रूप में चयनित किया गया। विभाग के समन्वयक डा0 शंभुनाथ सिंह ने कहा कि अन्तिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के लिये सुनहरा भविष्य उनका इंतजार कर रहा है। डा0 शिल्पा मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। इस अवसर पर अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान के डा मोहम्मद फुरकान मलिक, डा चौधरी, विजेन्द्र सिंह, शिविका एवं बबीता के साथ संस्थान के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन एमबीए प्रथम वर्ष की हिंसा आलम और प्रिंसी गुप्ता ने किया।