झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 14624 / 14623 फिरोजपुर-सिओनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को 1.3.2025 से सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में संचालित किया जा रहा है, अतः यह गाडी प्रभावी तिथि से परिवर्तित समय सारणी व परिवर्तित गाड़ी संख्या के साथ संचालित की जाएगी I फिरोजपुर से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 14624 का नया नंबर 20424 होगा तथा सिओनी से संचालित होने वाली गाडी संख्या 14623 का नया नंबर 20423 दिनांक 1 मार्च 2025 से प्रभावित होगा I