पूर्व सांसद ने सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरने की दी चेतावनी

झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि यूपी के मुरादाबाद में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ की गई कार्यवाही से एक-एक कार्यकर्ता व्यथित है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही भाजपा सरकार की तानाशाही एवं मानसिक रूप से खोखलेपन का सबूत है। उत्तर प्रदेश में विगत कई दिनों से चल रहे प्रशिक्षण शिविर की सफलता एवं अखिलेश यादव की लोकप्रियता से बौखला कर षड़यंत्र के तहत सरकार के इशारे पर तथाकथित पत्रकार द्वारा उक्त कार्रवाई कराई गई है। अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी देश के पत्रकारों का पूरा सम्मान करती है प्रदेश में हर जगह आयोजित प्रशिक्षण शिविर एवं पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूरा सहयोग किया गया और साथ ही अखिलेश यादव की प्रशंसा भी की गई परंतु उक्त कार्रवाई भाजपा सरकार के दिवालियेपन प्रमाण है। डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा की षड्यंत्र के तहत की जा रही फर्जी कार्रवाईयाँ यदि नहीं रोकी गई तो देश और प्रदेश का समाजवादी, सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। इस दौरान कैलाश नारायण यादव, शकील खान, प्रतिपाल सिंह यादव दाऊ, हरभजन साहू, अमित खटीक बंटी, पूर्व पार्षद अमित कुशवाहा, शाहनवाज़ खान आदि उपस्थित रहे।