Oplus_131072

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 01927 कानपुर- मदुरई सुपरफास्ट स्पेशल 11.12.2024 से 01.01.2025 तक प्रत्येक बुधवार नई अस्थाई कोच संरचना के साथ संचालित की जाएगी जिसके अंतर्गत स्लीपर क्लास के 7 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच ए सी 3 टायर के 5 कोच, ए सी 2 टायर के 2 कोच प्रथम एक का 01 कोच एसएलआरडी 02 कोच सहित कुल 21 कोच के साथ संचालित की जाएगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01928 मदुरई-कानपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस भी उपरोक्त कोच संरचना के साथ 13.12.2024 से 03.01.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार कुल 4 फेरे हेतु संचालित की जाएगी ।

गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर बरौनी विशेष एक्सप्रेस 18 12.2024 से 29.12 2024 तक कुल चार फेरे हेतु प्रत्येक बुधवार व रविवार को सामान्य श्रेणी के 4 कोच, स्लीपर क्लास के 3 कोच, एसी 3 टायर के 6 कोच, ए सी 2 टायर का 1 कोच, प्रथम एसी का 1 कोच, एसएलआरडी 2 कोच सहित 17 कोचों की अस्थाई संरचना के साथ संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 04138 दिनांक 19.12.2024 से 29 12 2024 तक प्रत्येक सोमवार था गुरुवार को चार फेरे हेतु उपरोक्त अस्थायी कोच संरचना के साथ संचालित की जाएगी I