भव्य शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु, जगह जगह हुआ स्वागत
झांसी। नगर में बड़ागांव गेट अंदर स्थित श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज में श्री राम विवाहोत्सव की धूम मची हुई है। आज मंदिर में भगवान गणेश का पूजन, तेल और मंडप का आयोजन किया गया। सुरेन्द्र साहू धमेले ने उक्त जानकारी दी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 दिसंबर की दोपहर 12:00 बजे से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की झांकी निकाली गई। यह बारात बड़ा गांव गेट बाहर महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा गांव gate अंदर बड़ा बाजार मालिनों का चौराहा, मानिक चौक, सिंधी तिराहा, रानी महल सुभाष गंज बड़ा बाजार होते हुए साहू समाज मंदिर पर समापन हो गया । शोभा यात्रा का मार्ग में विविध स्थानों पर किया गया।
इस अवसर पर झांसी साहू समाज के अध्यक्ष सचिन साहू एवं महामंत्री राहुल साहू बालस्वरूप साहू, गुरू प्रसाद साहू, अमित साहू महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, उप सभापति प्रियंका साहू, पूर्व विधायक कैलाश साहू, जगदीश साहू, जे पी साहू, अरुण साहू, चन्द्रशेखर साहू एंड, राजेन्द्र धमेले, सुनीता साहू, नितिन साहू, नरेन्द्र साहू, अभिषेक साहू, धीरज साहू, पंकज साहू, भारत कुमार साहू, पप्पू साहू, सोनू साहू, नितिन साहू, पुरुषोत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। हमेशा की तरह भगवान श्री रामराजा की आरती हुयी जिसमें समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर में भोजन प्रसादी के रूप में कच्ची पंगत का प्रसाद ग्रहण किया।