झांसी। एसपी लाइट, एस विजन प्रतिष्ठान का सुरक्षा सिक्योरिटी प्रदर्शनी का शुभारंभ झांसी के एसएसपी / डीआईजी सुधा सिंह, समाज सेविका अनुराधा शर्मा, विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी व रमा निरंजन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर व्यापारी नेता एवं कंपनी के संचालक संजय पटवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सुरक्षा , सिक्योरिटी की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में आधुनिक सोलर कैमरे, पीटीजेड कैमरे, वाईफाई कैमरे डेस कैम कैमरे,बॉडी कैमरा ,मेटल डिटेक्टर ,वॉकी टॉकी , सोलर लाइट, इंटरकॉम, फायर सुरक्षा के उपकरणों को प्रदर्शित किया गया है। इन उपकरणों की विशेषता व उपयोगिता के बारे में बताया जा रहा है।
इस अवसर पर दिल्ली से आए हुए हाई सेफ कंपनी के एम डी शैलेंद्र अग्निहोत्री ने आधुनिक सुरक्षा के बारे बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में राजेंद्र पटवारी, कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, धीरज राजपूत कृष्णा राय, संजना पटवारी, बंदना अग्निहोत्री, नीति शास्त्री, माला मेहरोत्रा, शालिनी गुरबक्शनी, संध्या सिंह, अमृता गावडे, संजय अरोड़ा, विवेक बंसल, मुकेश मिश्रा, हितेश कैनाल, विनोद अग्रवाल, पंकज शुक्ला, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संचालन एवं आभार शुभम गुप्ता पटवारी ने किया।