झांसी। उमरे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर उस समय यात्रियों में दहशत फैल गई जब जब अचानक गोवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर प्लेटफार्म के टीनशेड से लगभग 45 वर्षीय एक अधेड़ कूद गया। इससे ओएचई की चपेट में आने से पलक झपकते ही उसकी जिंदा जल कर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची और ओएचई का करंट बंद करने के बाद शव उतारा गया। मृतक ट्रेन के इंजन पर कैसे कूदा यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
दरअसल हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जा रही 12780 गोवा एक्सप्रेस 22 बजकर 4 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आकर रुकने के बाद एक अधेड़ के ट्रेन के इंजन के ऊपर गिरने की आवाज आई. जिसे सुनकर कोई कुछ समझता तब तक अधेड़ ओएचई लाइन की चपेट में आने से आग की लपटों में घिर कर जलने लगा। इससे वहां चीख-पुकार मचने लगी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी प्लेटफार्म पर पहुंच गई।
आनन-फानन में ओएचई के करंट को बंद कराया गया। इसके बाद सीढ़ी की मदद से ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ कर अधेड़ के शरीर में लगी आग को किसी प्रकार बुझाया और शव को नीचे उतारा गया। अधेड़ कौन है और कहां से आया यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि मृतक प्लेटफार्म के टीन शेड पर किसी प्रकार चढ़ गया, इसके बाद ट्रेन आने पर उसके इंजन पर कूद गया, जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
जीआरपी ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया है। इह घटना के कारण करीब 45 मिनट बाद 23 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।