एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
झांसी। रेल सुरक्षा बल लोको ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर उससे दो लाख से अधिक कीमत का कॉपर तार बरामद किया है। बरामद तार आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महाकौशल एक्सप्रेस का एसएलआर का ताला तोड़कर चोरी किया था।
दरअसल, महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से चलकर झांसी की ओर आते समय झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ आउटर के पास खड़ी हुई थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने एसएलआर का ताला तोड़कर कापर तार चोरी किया था।
इस मामले में रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में गठित रेल सुरक्षा बल की टीमें ट्रेनों की एसएलआर का ताला तोड़ कर माल गिराने वाले बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। इसमें आरपीएफ लोको, क्राइम ब्रांच, स्टेशन और ग्वालियर पोस्ट की टीमें शामिल थी। इसी क्रम में आरपीएफ को सूचना मिली कि महाकौशल एक्सप्रेस का एसएलआर का ताला तोड़कर कॉपर तार चोरी किया था, उस माल को बदमाश बेचने जा रहे हैं। वह पुलिया नंबर नौ के पास बने आउटर के पास खड़े हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।
पकड़े गए बदमाश को आरपीएफ थाना लोको लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरपीएफ के मुताबिक इलाहाबादी पुलिया नंबर नौ निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से कॉपर तार से भरे बोरे बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए माल की कीमत दो लाख से अधिक है।
बताया गया है कि मोहम्मद इस्लाम हार्ड क्रिमिनल है। इसके खिलाफ मऊरानीपुर, नवाबाद, प्रेमनगर आदि थानों में हत्या, लूट, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट आदि के मुकदमा पंजीकृत है। इस आरोपी की प्रेमनगर थाना पुलिस भी काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी।