कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी डिरेलमेंट में दो घण्टे यातायात रहा प्रभावित
झांसी । 26 दिसंबर को सुबह लगभग 8:00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से कानपुर की ओर जा रही एक एनएमजी पार्सल (स्पेशल ट्रेन) मालगाड़ी के एक डिब्बे की ट्रॉली झांसी यार्ड में किलोमीटर संख्या 1128/37 के पास डिरेल हो गई। इस दुर्घटना के कारण डाउन लाइन पर दो घंटे रेल यातायात प्रभावित हुआ, जबकि अप और तीसरी लाइन पर परिचालन शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया गया।
घटना की सूचना मालगाड़ी के लोको पायलट ने झांसी कंट्रोल रूम को दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) को घटनास्थल के लिए रवाना किया। तकनीकी टीम द्वारा ट्रैक से उतरे मालगाड़ी चारों पहियों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डिरेल डिब्बे को 30 मिनट के भीतर फिर से ट्रैक पर लाकर ट्रैक फिटनेस सुनिश्चित कर परिचालन सुचारू कर दिया गया।
इस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने तीन सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जो घटना के संभावित कारणों की जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
दो घंटे खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8:37 बजे झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची थी। लेकिन आगे ट्रैक बाधित होने के चलते ट्रेन यहां से आगे नहीं बढ़ सकी। इसके बाद जब ट्रैक चालू हुआ तब ट्रेन को 1.56 घंटे की देरी से सुबह 10:39 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।