• बीयू के इनोवेशन केन्द्र में मई 16 से 30 तक आयोजित होगा शिविर
    झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवप्रवर्तन केंद्र (इनोवेशन सेण्टर) द्वारा मई माह में 16 से 30 तक परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों हेतु, एक चौदह दिवसीय ग्रीष्कालीन प्रषिक्षण ‘एन एडवाण्स एग्रो-फार्मा-बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च इक्विपमेंट्सÓ का आयोजन किया जा रहा है। नवप्रवर्तन केंद्र के सहायक समन्वयक डा. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, भेषजी (फार्मास्यूटिकल) विज्ञान, फारेंसिक विज्ञान इत्यादि से सम्बन्धित आधुनिक शोध की तकनीकियों के बारे में बताते हुए केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न शोध उपकरणों जैसे कि एक्स रे डिफ्रेक्टोमीटर, गैस क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमेट्री, रियल टाइम पीसीआर, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस, लायोफिलाइजर, सेल कल्चर फैसिलिटी, मल्टिमोड प्लेट रीडर, पार्टिकल क्वांटिटी मेजरमेंट सिस्टम, स्कैनिंग टनलिंग माइक्रोस्कोप, बायोमेडिकल डाटा एक्वीजीशन सिस्टम, रोटोवेपोरेटर इत्यादि पर विशेषज्ञ वैज्ञानिकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण हेतु कुल 30 सीटें निर्धारित की गयी हैं। जिस हेतु विद्यार्थियों का चयन उनके अकादमिक क्रेडेंशियल के आधार पर किया जायेगा। उक्त शिविर में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, भेष्जी (फार्मास्यूटिकल) विज्ञान, फारेंसिक विज्ञान इत्यादि विषयों में परास्नातक अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विद्यार्थी भागीदारी हेतु 30 अप्रैल तक इनोवेशन केंद्र की मेल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।