झांसी। नियंत्रण बिगडऩे से गेहूं के बोरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ग्राम चिरगुवां स्थित सकरी पुलिया के पास खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर दो युवकों की मौत हो गई तथा दो घायल हैं।
जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम अमगांव निवासी राममिलन पुत्र मूरत सिंह के खेत में गेहूं की फसल की पैदावार हुई। गेहूं बेचने के लिए उसे पूंछ मण्डी जाना था, इसलिए आज गेहूं के बोरों को ट्रैक्टर-ट्राली में लादा गया और गेहूं बेचने हेतु घर से राममिलन के अलावा अनुरूद्घ सिंह रापजूत पुत्र करन सिंह राजपूत, संदीप राजपूत पुत्र सुरेश राजपूत, अर्जुन सिंह पुत्र सुरेश गेहूं के बोरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर पूंछ मण्डी के लिए रवाना हुए। जब ट्रैक्टर-ट्राली सवार ग्राम चिरगुवां स्थित सकरी पुलिया पर पहुंचे, तभी चालक का ट्रैक्टर से नियन्त्रण बिगड़ गया और अनियन्त्रित होकर गेहूं के बोरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर संदीप राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीनों लोग घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने घायल अनुरूद्घ सिंह राजपूत की हालत खराब बतलाई। इस पर घायल अनुरूद्घ को लेकर मेडिकल कालेज आये। जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।











