झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशानुसार पुलिस चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त अभियान में भिक्षावृत्ति कर रहे चार बालक बालिकाओं को रस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिन्हें कठोर चेतावनी के उपरान्त उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
विगत दिवस भी श्रम विभाग के द्वारा बाल श्रम में संलग्न बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिनके परिवार वालों को समुचित चेतावनी के साथ बच्चों को स्कूल भेजे जाने के निर्देश दिये गये थे।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि बच्चों द्वारा इलाइट चौराहे पर विदेशी पर्यटकों से भीख मांगी जा रही थी इसी कारण बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं नशे से मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। विदेशों में ऐसे बच्चों के कारण देश की छबि भी खराब होती है।
अभियान में एस0जे0पी0यू0 प्रभारी ईश्वर सिंह, मुकेश यादव उप निरीक्षक, सन्ध्या महिला कांस्टेबिल, हेमन्त सिंह चाइल्ड लाइन प्रभारी, राखी, अभिषेक, ऋतुराज सेंगर तथा बाल कल्याण समिति से कोमल सिंह उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति की सदस्य परवीन खान द्वारा बच्चों के अभिभावकों को आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी।