- शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्घांजलि अर्पित
झांसी। १४ अपै्रल १९४४ को विस्फोटक से भरे पानी के जहाज में लगी आग को बुझाते समय बम्बई फायर सर्विस के ६६ फायरमैनों की शहादत की याद में आज फायर स्टेशन झांसी में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। ६६ शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्घांजलि देने के लिये आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्णकांत ओझा के नेतृत्व में फायर स्टेशन झांसी में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। स्मृति दिवस परेड में प्रभारी अग्निशमन केन्द्र झांसी मो. इशहाक हाशमी सहित समस्त अग्निशमन कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान बताया गया कि १४ अपै्रल १९४४ का एक धधकता शुक्रवार था, जब विक्टोरिया डाक बम्बई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा पानी का जहाज लपटों के आगोश में समा गया। आग पर काबू पाने के लिये बम्बई फायर सर्विस के एक सैकड़ा अधिकारी व कर्मचारियों ने अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुये धधकती आग पर काबू करने का भरसक प्रयत्न किया। आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया लेकिन इस कोशिश में ६६ फायरमैन को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी। उनकी याद में अग्निसेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को लेकर विभिन्न आयोजन पूरे सप्ताह भर चलते हैं। १४ से २० अपै्रल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान फायर सर्विस द्वारा विभिन्न कारखानों, शैक्षणिक संस्थाओं, व्यवसायिक भवनों, ग्रामीण क्षेत्रों आदि जगहों पर अग्नि से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जागृति करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में १५ अपै्रल को फायर स्टेशन झांसी से नगर क्षेत्र में फायर रैली निकालकर जनता को जागरूक किया जायेगा।