झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत दिलदार नगर में एक घर में वृद्धा रतन कुमारी (65 वर्ष) का शव टायलेट में सड़ता मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया गया है कि रतन कुमारी के पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। उसका एक बेटा झांसी के बिजैली में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। वह अधिकांश समय फैक्ट्री में ही रहता था, वृद्धा घर मे अकेली रहती थी। आज पड़ोसियों ने वृद्धा के घर से अहसनीय बदबू आने पर मामला संदिग्ध महसूस किया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौकेपर पहुंची और मकान के टायलेट में रतन कुमारी का शव सड़ते पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की स्थिति देखने से सम्भ् ाावना है कि उसकी मौत 3 से 4 दिन पूर्व हो चुकी है। पुलिस द्वारा रतन कुमारी की मौत की जांच की जा रही है।