झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में अपराधी व अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्र अंजनी माता मंदिर के निकट छापा मार कर चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने पकड़े गए युवकों के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद कर लिए।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम देवेंद्र यादव उर्फ भोलू पुत्र देशराज यादव निवासी ग्राम भोजला मंडी के पास थाना सीपरी बताया। युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम ने राईन कब्रिस्तान के निकट छिपा कर रखीं चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर लीं। युवक ने स्वीकारा कि तीनों वाहन शहर के विविध क्षेत्रों से उड़ाए गए हैं और वह वाहनों के खरीददार की तलाश कर रहा था कि पकड़ा गया। वाहन चोर को पकडऩे वाली टीम में संजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उप निरीक्षक सरोत्तम सिंह, अमर सिंह, हैङ कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल सागर बाबू आदि शामिल रहे।