- एक ही क्रेन से तीन बार लोको गिरने पर लगा प्रश्न चिन्ह
झांसी। उमरे के झांसी मण्डल मुख्यालय पर एसी लोको शेड में आज अपरान्ह उस समय अफ रा-तफ री मच गयी जब बोगी अनुभाग मेें एसी लोको को डमी बोगी पर लिफ्ट करते समय अचानक इंजन तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया। यह तो संयोग रहा कि इंजन के आसपास कोई कर्मचारी नहीं था अन्यथा हादसा भीषण हो सकता था। एक ही क्रेन से तीसरी बार इंजन के गिरने की घटना को लेकर शेड के कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, किन्तु लगता है कि शेड प्रशासन इस पर ध्यान न देकर किसी बढ़ी घटना के इंतजार में है।
बताया गया है कि आज अपरान्ह लगभग एक बजे एसी लोको शेड में हेवी लोडिंग चल रही थी। इसके तहत एसी लोको (डब्लूएजी-7/24525) को बोगी अनुभाग मेें हेवी लिफिटंग क्रेन से उठा कर डमी बोगी पर लोड किया जा रहा था। इंजन जब डमी बोगी से लगभग आधा फुट की दूरी पर था तभी अचानक इंजन नीचे गिर पड़ा और तेज धमाका हुआ। धमाका सुन कर लंच कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। कर्मचारी बोगी सेक्शन की तरफ भागे। सेक्शन मेें इंजन गिरने की सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह वही हेवी क्रेन है जिससे पूर्व में दो बार इंजन गिर चुके हैं। इस बार इस क्रेन के पैकेज की पिन के स्लिप हो जाने से इंजन गिर गया। यह तो संयोग ही रहा कि कोई कर्मचारी इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा हादसा गम्भीर हो सकता था।
इस घटना को लेकर शेड के कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया। उन्होंने बार-बार एक ही क्रेन से इंजनों के गिरने पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए शेड प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। गौरतलब है कि इसके कुछ दिन पूर्व ही एसी लोको शेड में बोगी अनुभाग मेें एक ऐसी लोको (झांसी/डब्लूएजी 27944) मरम्मत के लिए क्रेन से लिफट कर स्टैण्ड पर ले जाते समय अचानक हेवी लिफिटंग क्रेन का रोप टूट गया था। इस घटना में इंजन नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने अधिकारियों का घेराव कर क्रेन के मेण्टीनेंस में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया था कि इस क्रेन में गड़बड़ी की पूर्व में शिकायत की गयी थी, किन्तु इसे अनदेखी के कारण घटना घटित हो गयी। इसके पूर्व भी एएमटी कम्पनी की इस क्रेन से लगभग दो माह पूर्व भी इसी प्रकार से क्रेन की सीलिंग टूटने से एक इंजन गिर चुका है, किन्तु इसे भी गम्भीरता से नहीं लिया गया था।
सूत्रों की मानें तो कुछ माह पूर्व ही शेड में स्थापित की गयी इस हेवी क्रेन की अभी तक कमीशनिंग नही हुई है। क्रेन में कमियों के बारे में एसएसई एमडब्लू द्वारा पूर्व में लिखित शेड प्रशासन को दिया जा चुका है, किन्तु इसे अनदेखा कर उक्त क्रेन से कार्य कराया जा रहा है। हेवी के्रन के इंजन का लोड नहीं उठा पाने पर सवालिया निशान लग रहे हैं। कर्मचारियोंं में भय व्याप्त है।