• पोस्टर प्रदर्शनी से होगा क्षेत्रीय संास्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन
    झांसी। पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थानए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर को एक चित्रकला तथा पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जायेगा।
    पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील काबिया ने बताया कि ने बताया कि आई.टी.एच.एम. के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिंद कला दीर्घा, झांसी के निदेशक तथा समाजसेवी मुकुंद मेहरोत्रा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के द्वारा संचालित यमुनानगर के पर्यटन प्रबंध संस्थान के प्राचार्य प्रो. पी.के. गुप्ता होंगे, अध्यक्षता बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.वी.के.सहगल करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. गुप्ता ‘हेरिटेज कुशीनÓ (परम्परागत पाक शैली) पर अपना व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व धरोहर दिवस की थीम ‘रूरल लैण्डस्केपÓ है। प्रो. ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में आज भी नगरों की अपेक्षा अधिक जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। अत: आज आवश्यकता इस आत की हे कि गरा्रमीण पर्यटन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्थानों तथा स्मारकों को पर्यटन केन््रदों के रूप में विकसित करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार तथा आय में बृद्धि हो।