झांसी मंडल में जाखलौन-धौरा खंड को छोड़कर शेष खंडों पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण
झांसी। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में झांसी मंडल के संदलपुर-सिथौली-ए केबिन स्टेशनों के मध्य नव निर्मित तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया गया। इस खंड में कुल 9.3121 किलोमीटर ब्रॉड गेज तीसरी लाइन का निर्माण किया गया है। निरीक्षण के उपरांत 120 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन के स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता और सभी संस्थापनों (जैसे सिग्नल आदि) का मूल्यांकन किया गया। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद, तीसरी लाइन पर रेल संचालन की अनुमति प्रदान की गई। इसके साथ ही पहली ट्रेन माल गाड़ी भी चलाई गई।
उल्लेखनीय है की झाँसी-मथुरा तीसरी लाइन परियोजना के तहत झाँसी से धौलपुर (164.49 किलोमीटर) रेलखंड पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) द्वारा तीसरी लाइन का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वहीँ दूसरी ओर झाँसी-बीना (152.57 किलोमीटर) रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य, जाखलौन-धौरा (लगभग 11 किलोमीटर) खंड को छोड़कर शेष खंडों पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जाखलौन-धौरा खंड में डीटूर मार्ग पर तीसरी लाइन के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगति पर है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि झाँसी मंडल और रेलवे के सतत प्रयासों का परिणाम है, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने और यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।