झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में 23 जनवरी को झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर किलाबंदी करते हुए टिकट जांच अभियान चलाया गया। दिन भर चलाये गए इस महा अभियान से टिकट जांच कर्मियों द्वारा 7 लाख 4 हजार 9 सौ रुपए (रु.704900/-) का रेल राजस्व वसूल किया गया I
अभियान का उद्देश्य यात्रियों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अनियमित यात्रा से रेलवे राजस्व को हो रही हानि पर लगाम कसना रहा I अनियमित टिकट यात्रियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले, बिना लगेज टिकट के यात्रा करने वाले, धुम्रपान, गंदगी तथा ध्वनी प्रदूषण करने वाले यात्री शामिल रहे, जिन सभी से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया I
इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक हुकुम सिंह चौहान, मनोहर लाला मीना, राजेंद्र यादव, वैभव अग्रवाल, मुदस्सर खान, आरिफ , शालिनी धुरिया, गरिमा राठौर, शालू खरे, सुनील शर्मा, साकेत यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यवाही पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे यात्रा के दौरान वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करें। इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि रेलवे की सेवाओं को अधिक अनुशासित और आधुनिक बनाया जा सके।