झांसी। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की झांसी ईकाई की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष सोनिया पांडे की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सक्रियता बढ़ाने व संगठन को जनपद स्तर पर विस्तारित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान पत्रकारों के हितों में आये विभिन्न सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में संगठन की सक्रियता पर जोर दिया गया और इसके लिए उपस्थिति जनों से सुझाव मांगे गए। बैठक में आये सुझावों पर विचार-विमर्श करते हुए संगठन का तहसील स्तर पर विस्तार करने की सहमति बनाई गई। इसके साथ ही पत्रकारों के हितों में आये तमाम सुझावों पर चर्चा की हुई। वहीं निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए संगठन का जनपद स्तर विस्तार किया जाएगा।

बैठक में राम सेवक अड़जरिया, रामकुमार साहू, योगेन्द्र कुमार शर्मा, दीपक जौहरी, राजेश चौरसिया, प्रभात सक्सेना, दीपचंद चौबे, रोहित झा, दीपक त्रिपाठी, सरिता सोनी, संगीता राजभर, राजीव सक्सेना, रानू साहू, आनन्द कुमार, वैभव सिंह, बब्लू रमैया, एस एस चक्रवर्ती आदि संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।