
टायर फटने पर झांसी – शिवपुरी हाईवे पर हुआ हादसा, 2 घंटे रहा जैम
झांसी। सोमवार सायं शिवपुरी हाइवे पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में श्रीराम ढाबा के पास टायर फटने से एक ट्रक डिवाइडर फांद कर रॉन्ग साइड जाकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस घटनाक्रम में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों के ड्राइवर केबिनों के अंदर ही फंस गये।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर ट्रक में फंसे लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला और फिर उन्हें मेडिकल कालेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रक और मलबे को हटाया। इसके बाद जाम खुल पाया।
मृतक ड्राइवर की पहचान मप्र के शिवपुरी के नरवर निवासी अशोक (42) के रूप में हुई है। उसका साथी नरवर निवासी देवी सिंह घायल है। देवी सिंह ने बताया कि चेन्नई से ट्रक में चमड़ा लोड़ करके दिल्ली की ओर जा रहे थे। सोमवार शाम को झांसी में शिवपुरी हाइवे पर पहुंचे तो अचानक ट्रक का पहिया फट गया। इससे संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर फांदकर दूसरी लाइन पर जाकर सामने से आ रहे एक ट्रक में भिड़ गया।
इस हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। देवी सिंह को बाहर निकाल लिया गया, मगर दोनों ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फस गए। पुलिस के साथ लोग भी मदद में जुट गए। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाला जा सका। उनको तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अशोक को मृत घोषित कर दिया गया। देवी सिंह को मामूली चोट आई हैं जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर आजमगढ़ के पेनापुर गांव निवासी दिनेश यादव गंभीर घायल है। दिनेश कोलकाता से ट्रक में लोहे के टीन लोड करके गुजरात जा रहा था।
इधर हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत से ट्रक और मलबे को हटाया। मलबा हटाकर यातायात दुरुस्त कराया। इस दौरान एक लाइन पुरी तरह से बंद रही। जबकि दूसरी लाइन पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।