झांसी। डकैती, लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सरगना हरीश बजरंगी व उसके चार साथियों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरीश क्षेत्र में गौ रक्षा का अभियान भी चलाता था और बजरंग दल का बड़ा पदाधिकारी बताता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की बाइक, तमंचा, कारतूस समेत सोने चांदी के जेवरात और हजारों की नगदी बरामद कर ली है।
प्रेमनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह चंदेल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हाल ही में बिजौली इलाके में हुई लूट को अंजाम देने वाली गैंग को पकड़ा गया है। गैंग का सरगना बिजौली निवासी हरीश बजरंगी है। हरीश अपने आपको को बजरंग दल का विभाग संयोजक बताता था।
पूछताछ में पकड़े गए अन्य लुटेरों ने फिलहाल दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है। लुटेरों ने बताया है कि 28 दिसंबर को बिजौली के ग्रोथ सेंटर में रहने वाले मयंक झा के घर हुई लूट डकैती की घटना की योजना हरीश बजरंगी ने ही बनाई थी। इस पर पुलिस ने हरीश को भी गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लुटेरों के नाम आकाश तोमर निवासी मध्य प्रदेश शिवपुरी, चिंटू उर्फ अभिषेक निवासी रक्सा झांसी, लखन पटेल व जीतू कुशवाह निवासी दतिया गेट बाहर झांसी बताए गए हैं । जीतू कुशवाह पर सात और आकाश तोमर पर 5 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। लुटेरों के पास से पांच देशी तमंचे, चोरी की मोटरसाइकिल सहित लूटे गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह चंदेल के मुताबिक आरोपियों से बिजौली और बबीना क्षेत्र में हुई चोरी, लूट, डकैती की अन्य के बाबत पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।