• झगड़ा कर मुम्बई भाग रही लड़की हत्थे चढ़ी
    झांसी। अपने परिजनों की मर्जी के बिना अलग घर बसाने के लिए किशोर-किशोरी ने घर छोड़ दिया और दिल्ली भागने के पूर्व झांसी स्टेशन पर आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। वहीं घर से झगड़ा कर मुम्बई भाग रही किशोरी भी स्टेशन पर उस समय पकड़ी गयी जब वह ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तीनों को चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी मेें दे दिया गया है।
    आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह यादव, आरक्षी डी0एस0 मीणा, महिला आरक्षी मिताली को दौराने गश्त प्लेटफार्म नम्बर 04/05 पर एकान्त में एक लड़का व एक लड़की डरे-सहमे बैठे मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना-अपना नाम व पता क्रमश: ईशा रानी (17 वर्ष) निवासी ग्राम कुसुमताल थाना कांसाबेल जिला जसपुर छत्तीसगढ़ व अंकित (17 वर्ष) निवासी बकालो थाना दरिमा अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने-अपने घरवालों को बिना बताये साथ मिलकर दिल्ली जाने के क्रम में झांसी स्टेशन पहुंच गए। यहां से उन्हें दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकडऩा था। इस पर दोनों को पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के सदस्यों ललित कुमार, राखी यादव व श्वेता वर्मा को सुपुर्द किया गया।
    इसी प्रकार आज तड़के उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह सहायक उप निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा, आरक्षी रमेश चन्द्र विश्वकर्मा व महिला आरक्षी अंकिता के साथ गश्त करते प्लेटफार्म नम्बर 01 पर पहुंचे। वहां नये पुल के पास संदिग्धावस्था में 16 वर्षीय किशोरी मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह आने माता-पिता से झगड़ा कर मुम्बई जाने के लिए झांसी आयी है। उसने अपना नाम व पता खुशबू (काल्पनिक) रैकवार निवासी थाना कुलपहाड़ जिला महोबा उ0प्र0 बताया। इस लड़की को पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर रेलवे चाईल्ड लाईन सदस्य रेखा आर्या व ऋषभ गौतम को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।