झांसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में जुआरियों को पकड़ना पुलिस को भारी पड़ गया। पुलिस से एक जुआरी की मां और दो बहनें भिड़ गईं। उन्होंने हमला कर वर्दी भी फाड़ दी। इस दौरान जुआरी भाग निकले। हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले में एक महिला, दो युवतियों के साथ 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर दी।
झांसी के प्रेमनगर थाने की नैनागढ़ चौकी प्रभारी अंकित पवार ने मुखबिर की सूचना मिलने पर क्षेत्र में मोहल्ला केसरिया चमरयाना में आरक्षी सौरभ मिश्रा व डायल 112 एवं अन्य फोर्स को लेकर छापा मारकर जुआ खेल रहे केसरी चमरयाना मोहल्ला निवासी आकाश अहिरवार, अमन अहिरवार, बृजेश अहिरवार, सागर अहिरवार, बटूली अहिरवार, सेण्ट ज्यूड्स स्कूल के पीछे रहने वाले अर्जुन अंबेडकर को पकड़ कर ले जाने का प्रयास किया इसी दौरान आरोपी अमन की मां व बहन शोर-शराबा करते हुए पुलिस से भिड़ गई।
यह देख कर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए पुलिस को मारने की धमकी देते हुए अमन को छोड़ने की बात कही। महिलाएं अमन को जबरन गाड़ी से उतारकर ले जाने लगी तो पुलिस थोड़ी सख्त हुई. इस पर महिला व युवतियों ने पुलिस कर्मियों को झूठा फंसाने की धमकी दी तो एक पुलिसकर्मी इसका वीडियो बनाने लगा. इस पर महिलाएं हंगामा करते हुए उप निरीक्षक अंकित पवार व सिपाही सौरभ पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी।
इतना ही नहीं आरोपी युवतियां पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गई। इसके बाद भीड़ ने बलपूर्वक सभी आरोपियों को पुलिस की गाड़ी से उतार कर वहां से भाग गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मी वहां से किसी प्रकार निकल कर थाने आ गए और घटना की जानकारी दी।
इस मामले में उप निरीक्षक की सूचना पर प्रेमनगर थाने में आरोपी अमन अहिरवार, मां, दोनों बहनों, बृजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने जुआ खेलने वाले 6 युवकों और उनको पुलिस हिरासत से छुड़ाकर भगाने वाली एक महिला व दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।