मंडल के खजराहा-बबीना, बबीना-बुढ़पुरा, बुढ्पुरा-बसई रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संपन्न

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी के मंडल के तीन खंड खजराहा-बबीना, बबीना-बुढ़पुरा एवं बुढ्पुरा-बसई कुल 21 किलोमीटर रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

उल्लेखनीय है की उक्त संस्थापन के उपरान्त धोलपुर-बीना सेक्शन में बसई से सोनागिर तक कुल 80 किमी रेलखंड पर मंडल की सबसे लम्बी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली संस्थापित की गयी है I इस माह के अंत तक माह मंडल द्वारा सोनागिर-कोटरा-डबरा रेलखंड के मध्य भी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य संपन्न कर लिया जायेगा, जिससे बसई से आन्तरि स्टेशन तक सिगनलिंग सिस्टम पूर्णतः आटोमेटिक हो जाएगा I

यह महत्वपूर्ण कार्य उप मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल,  वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) श्री विष्णु शंकर गुप्ता सहित परिचालन एवं सिग्नल एवं टेलीकॉम के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों के अहम् योगदान से संपन्न हुआ I

यह उपलब्धि मंडल के मैन लाइन की संचालन क्षमता, संरक्षा,  सुरक्षा और उन्नत संचार प्रणाली को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। बसई-सोनागिर रेलखंड में स्वचालित ब्लॉक सेक्शन की कमीशनिंग रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है I जिससे एक समय में एक दिशा में एक से अधिक गाड़ियों का सञ्चालन करते हुए गति तथा समय पालनता में वांछित वृद्धि होगी I