विधायक रवि शर्मा ने किया भूमि पूजन
झांसी। सदर विधायक पंडित रवि शर्मा ने मढिया महादेव मंदिर हेतु खोले गए नये मार्ग के प्रवेश द्वार का सोमवार को विधि विधान से भूमि पूजन संत, महंतों के पावन सानिध्य में किया।
इसके साथ ही गोविंद चौराहा से कचहरी जाने वाले मार्ग पर लवे सडक बनाये जा रहे इस प्रवेश द्वार का शीघ्र ही निर्माण शुरु हो जायेगा। सदर विधायक की निधि से बनाये जाने वाला मंदिर का यह प्रवेश द्वार दिव्य एवं भव्य बनाया जायेगा। इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उन्होंने इस मंदिर के जीर्णोध्दार, सुंदरीकरण एवं भव्य कोरिडोर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे मुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष स्वीकृति दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि धनराशि अवमुक्त होते ही मंदिर के जीर्णोध्दार, आस पास के सुंदरीकरण एवं सडक निर्माण का कार्य कराया जायेगा।
इस मौके पर दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी, संयोजक पियूष रावत, महामंत्री विनोद अवस्थी, नगर धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक, मडिया मंदिर के पुजारी रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, संघ विभाग प्रचारक अखंड प्रताप, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयदीप खरे, विकास अवस्थी, अतुल मिश्रा, रवीश त्रिपाठी, पवन गुप्ता ,राजीव तिवारी ,प्रभात शर्मा, महेश श्रॉफ, अभिषेक साहू, पुरुकेश अमरीया, रवि यादव आदि हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं सैकडों भक्त मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गुसाईं कालीन मढिया महादेव के प्राचीन मंदिर पर अल्पसंख्यक समाज के कुछ लोगों ने अवैध रुप से कब्जा कर लिया था जिसमें यह परिवार न सिर्फ अवैध आशियाना बनाये थे बल्कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पिंडी से पशुओं को भी बांधकर रखते थे और मंदिर परिसर में ही मांस मदिरा का सेवन भी करते थे।वर्षों से किये गये अल्पसंख्यकों के अवैध कब्जे की खबर धीरे धीरे हिंदू संगठनों को लगी और उन्होंने मंदिर को अवैध कब्जा मुक्त कराने की ठानी जो महानगर के सनातनियों, हिंदू संगठनों के लगातार किये गये संघर्ष व आंदोलनों की अगुवाई करने वाले सदर विधायक रवि शर्मा के अथक प्रयासों से सपना साकार हुआ और अंततः जिला प्रशासन ने मंदिर में अवैध कब्जाधारियों को अन्यत्र विस्थापित कर मंदिर को कब्जा मुक्त कराया।
धीरे धीरे इस शिव मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा तो हुआ पर इस मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये न तो कोई चौडा पक्का मार्ग था और न ही कोई प्रवेश द्वार। कुछ समय पूर्व हिंदू संगठनों से किये गये वायदे के अनुसार जिला प्रशासन ने कुछ अतिक्रमणकारी दुकानदारों की दुकानें हटवाकर चौडा मार्ग बनाने का रास्ता दे दिया था जिस पर ही भव्य प्रवेश द्वार बनवाने का सदर विधायक द्वारा संकल्प लिया गया था जो आज उनके भूमि पूजन के साथ साकार होने की शुरुआत हो गयी।














