झांसी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व मा.) शिक्षक संघ ने सुनील पाण्डेय एवं राकेश गुबरेले के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक झांसी से मिला। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मार्च २०१८ की वेतन में अध्यापक/कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनियमित रूप से ३००० से ६००० रूपये कटौती की गयी जब कि अध्यापक से आयकर के दायरे में नहीं आते हैं, उनका भी टैक्स काट दिया गया। मार्च २०१८ का वेतन निर्गत करने के आदेश पूर्व में आने के बाद भी विलम्ब से वेतन निर्गत किया गया। भविष्य निधि की कटौती अनियमित हुई, जो अध्यापक रिटायर हो रहे हैं उनकी आयकर कटौती की गयी। विभाग में कोई व्यवस्था नहीं है, खुलेआम धन उगाही की जा रही है। इस दौरान कमलेश परिहार, गौरव तिवारी, धीरेन्द्र परिहार, अखिलेश मिश्रा, रसकेन्द्र गौतम, प्रदीप शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, आनंद सिंह, महेश साहू, राजेन्द्र वर्मा, शमशुद्दीन, मनोज उपाध्याय, निर्दोष पुरोहित, रामेश्वर पाल, माला श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय आदि शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।