झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के दिशा निर्देशन में झांसी मंडल चेयरमैन अशोक जैन एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी ( जीतू सोनी ) की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता के द्वारा एक बार पुनः संगठन की महिला जिला अध्यक्ष पद पर कंचन आहूजा, चेयरपर्सन के पद पर नीलम खन्ना, महामंत्री के पद पर उषा सेन एवं कोषाध्यक्ष के पद पर भावना अग्रवाल को मनोनीत किया गया।
मंडल चेयरमैन के द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया सभी पदाधिकारीगण की सामन्वय बैठक कर जल्द से जल्द जिला महिला टीम का पूर्ण गठन कर व्यापारिक हित में कार्य करें। श्रीमती आहूजा ने प्रांतीय नेतृत्व एवं उपस्थित संगठन के समस्त पदाधिकारीगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की संगठन ने जो विश्वास मेरे ऊपर रखा है वह उसको हमेशा कायम रखेंगीं। इसके साथ ही वह एक नई ऊर्जा के साथ ही व्यापारियों के सम्मान के लिए सदैव वचनबद्ध रहेंगी ।
उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि रेडी पटरी वाली महिलाओं को बैठने के लिये सुचारू स्थान, युवा महिला शक्ति को बैंकों से मोदी, योगी की द्वारा दी गई सुविधाओं के द्वारा बिना ब्याज उद्योग के लिए राशि दिलवाना. महिलाओं को कुटीर उद्योग आदि से महिलाओं को शक्तिशाली बनाने का प्रयास करेंगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल संयोजक उषा सचान, निशा गोयल, अनु दलमोतरा, प्रेरणा हजेला, रीता अग्रवाल, प्रगति सेठ, मनीला गोयल, संजू, स्वप्निल मोदी, ममता यादव तथा संगठन के सम्मानीय जिला चेयरमैन नरेश गुप्ता ,अतुल अग्रवाल किलपन, पुनीत अग्रवाल, अनूप सहगल, महानगर अध्यक्ष बृज बिहारी सोनी, आदर्श गुप्ता, जय किशन प्रेमानी, नितिन सिंघल, प्रदीप त्रिपाठी, अनुज मुड़िया, अशोक अग्रवाल, राकेश निगम, मनोज रेज, अनूप जैन, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।