ओरछा। ओरछा में रूद्राणी कला ग्राम में 16 मार्च को राम महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम राम राजा मंदिर में भगवान राम का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेकर कांचना घाट बेतवा नदी जल से कलश भर कर यात्रा ओरछा नगर से भ्रमण कर धार्मिक संगीत के साथ रूद्राणी कलाग्राम पहुंची। शोभायात्रा में रथ में सवार साधु संत आकर्षण का केंद्र थे तो वही धार्मिक धुनों पर राई नृत्य सभी का मन मोह रहा था। रूद्राणी कला ग्राम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कलश स्थापित कर विधि विधान भगवान राम का पूजन कर यज्ञ सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ राम महोत्सव का भव्य दिव्य शुभारंभ हुआ ।

रूद्राणी कला ग्राम में स्थापित व्यासपीठ पर विग्रह का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन महाराज ने विग्रह पूजन किया । महाकाल पीठ उज्जैन से पधारे संत समाज एवं लक्ष्मणपीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र वशिष्ट, जाने माने सिने कलाकार राजेश पुरी उपस्थित रहे । सभी का आभार आयोजक राजा बुंदेला के द्वारा व्यक्त किया गया।

शोभायात्रा में राजेश श्रीवास्तव, रामशंकर भारती, श्याम शरण नायक, जगमोहन जोशी, आरिफ शहडोली, यशवंत जोशी, सोनू चौहान, तेजभान बुंदेला सहित दूर दूर से आए श्रद्धालु मौजूद रहे ।