मृतका के वीडियो में टूटते बिखरते रिश्तों की हकीकत सामने आई
पति एक-एक माह घर नहीं आते, दो दोस्तों ने घर बर्बाद किया, छोड़ना मत
झांसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी 26 वर्षीय संध्या यादव पत्नी बलवीर ने 6 वर्ष के अशांत जीवन से छुटकारा पा ही लिया। उसने रविवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, किंतु मरने से पहले संध्या ने वीडियो बना कर अपनी खुदकुशी के पीछे टूटते बिखरते परिवारों की उस की हकीकत को बयां कर दिया जिससे गृहणियां दो-चार होती हैं, किंतु संध्या जैसा कदम नहीं उठातीं संघर्ष करती हैं और जिंदगी को खुशहाल बनाने के प्रयास करती हैं।
दरअसल, आत्महत्या के पहले उसने वीडियो बना कर अपने मायके वालों को वॉट्सऐप कर दिया। 1:35 मिनट के वीडियो में संध्या कहती है कि ससुराल वाले बहुत परेशान किए हैं। मारपीट करते हैं और पति भी गाली देता है। वह घर भी नहीं आता, कहता है कि मुझे नहीं आना। मायके से पैसे लेकर आओ। मायके से बहुत पैसे ला चुकी हूं, लाखों रुपए दे चुकी हूं। पति जब देखो अपने दो दोस्तों के साथ बने रहते हैं। एक-एक माह घर नहीं आते। इन दोनों ने हमारा घर खराब किया है। सभी ने परेशान कर लिया, इतना कि रिकॉर्ड नहीं है। अगर मैं मर जाऊं तो दोनों दोस्त व ससुराल वाले बचना नहीं चाहिए। सास-ससुर भी गाली-गलौच करते हैं। अब सहन नहीं हो रहा है। न कभी कपड़े दिलाते, न ही चूड़ियां। हमारे पिता ही सबकुछ दिलाते हैं। 6 साल से वो ही खर्चा उठा रहे हैं।
6 साल पहले हुई थी शादी
मध्य प्रदेश के ओरछा के गुर्जरा गांव की संध्या और बल्लमपुर के बलवीर की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर कलह होता था। बलवीर के आए दिन बिना बताए घर से गायब रहने से संध्या मानसिक रूप से परेशान रहती थी।














