झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनैछा में रविवार दोपहर हुए दो भाइयों के विवाद की परिणति इतनी गंभीर होगी सोचा नहीं था। बड़े भाई से विवाद में आवेश में आकर छोटे भाई ने चाकू से अपना गला रेत लिया और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।अब परिवार में मातम पसरा हुआ है।

पूंछ के कनेछा निवासी मनीष सेन ग्राम सेसा बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान में रविवार को काम कर रहा था। वहां छोटा भाई अखिलेश शराब के नशे में आ गया। मनीष ने अखिलेश नशे में हालत पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शराब पीना बंद कर दो और दुकान में हाथ बंटाओ। परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करने की बात कह कर डांट दिया। जिससे अखिलेश ने क्षुब्ध हो गया और उसने आवेश में आकर चाकू से अपना ही गला रेत लिया।

यह देख कर वहां अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में अखिलेश को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले जाया गया, किंतु हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। वहां अधिक रक्त स्राव होने से उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।

दरअसल अखिलेश और मनीष सेसा गांव में किराए की दुकान लेकर सैलून का काम करते थे। अखिलेश को कभी-कभी दौरे भी आते थे। जिससे वह कहीं भी अचेत होकर गिर जाता था। वह शराब का सेवन भी करता था। उसके पिता की मौत करीब 15 बर्ष पूर्व शराब की लत के चलते हो चुकी थी। इसके कारण बड़ा भाई मनीष छोटे भाई को शराब पीने से मना करता था।