झांसी। अतिरिक्त भीड़ के दृष्टिगत रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसका विवरण निम्नवत है:
गाड़ी संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.03.25 से 30.04.25 तक रोजाना चलेगी l
गाड़ी संख्या 01801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 06.10 बजे चलकर चिरगांव (06.42/06.45), मोंठ (07.01/07.02), एट (07.26/07.27), उरई (07.48/07.50), कालपी (08.13/08.14),पुखरायां (08.28/08.30) गोविंदपुरी (10.05/10.10) होते हुए कानपुर 10.25 पर पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 01802 कानपुर से 11.30. बजे चलकर गोविंदपुरी (11.55/12.00), पुखरायां (13.43/13.45), कालपी (14.00/14.02), उरई (15.10/15.12), एट (15.35/15.37), मोंठ (16.10/16.12), चिरगांव (16.30/16.32) होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 17.40 पर पहुंचेगी।