झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनपुरा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक युवक ने सरेआम अपनी गर्दन चाकू से काट ली। इससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
शुक्रवार को लगभग 8.15 बजे सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा पुलिया पर दो युवक खड़े होकर बातें कर रहे थे। इनमें से एक 33 साल के युवक आनन्द सिंह पुत्र केदार सिंह मेहता मूल निवासी पिथौरागढ़ उत्तराखंड ने अचानक पास की बिरियानी की दुकान की तरफ दौड़ लगा दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने दुकान से चाकू उठाया और पुलिया पर आकर अपना गला काट लिया। इससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
यह देख कर वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मसीहागंज चौकी प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने रक्तरंजित युवक को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। उसने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।














