– फुफेरे साले की शादी में गए जीजा की हौद में पड़ी मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम
झांसी। जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत भगवंतपुरा में फूफूरे साले की शादी में शामिल होने गए जीजा की लाश विवाह घर से कुछ दूरी पर हौद में पड़ी मिली। उसकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मां ने हत्या करके लाश हौद में डालने का आरोप लगाया है क्योंकि जिस हौद में लाश पड़ी थी उसमें सिर्फ 8 इंच पानी था। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिनर्वा टॉकीज के पीछे तलैया मोहल्ला निवासी हेमंत अहिरवार (29) पुत्र कोमल शनिवार को पत्नी अनीता के फूफेरे भाई की शादी में शामिल होने भगवंतपुरा गया था। रविवार सुबह उसकी लाश हौद में मिली। इसमें सिर्फ 8 इंच पानी भरा था। इतने पानी में डूबकर मौत होना असम्भव है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।
सूचना मिलने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना है कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।मामले की छानबीन की जा रही है।
इधर, हेमंत अहिरवार की मां ने उसकी पत्नी अनीता पर ही हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, अनीता का कहना है कि हेमंत शराब पिए थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे वह घर जाने की बात कहकर निकल गए। हम लोग समझ रहे थे कि वे घर पहुंच गए। इसलिए रविवार सुबह मायके महाेबा जाने के लिए मां, चाची और बच्चों को लेकर बरुआसागर स्टेशन पहुंच गई। टिकट लेकर इंतजार कर रहे थे तभी सूचना मिली कि पति की लाश मिली है। हम मौके पर खड़े थे। तभी सूचना पर पति के भाई, मां और बहन आ गई। उन लोगों ने मुझे और मेरी मां के साथ मारपीट भी की है।