Oplus_16908288

12 दिन पहले फांसी लगाई थी, आज दम तोड़ा

झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत सिद्धेश्वर नगर आईटीआई निवासी रिटायर डिस्ट्रिक्ट आयुष मेडिकल ऑफिसर की पत्नी ने पांचवीं बार सुसाइड का प्रयास किया और 12 दिन बाद दम तोड़ दिया। वह करीब 5 साल से डिप्रेशन की शिकार थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर आईटीआई निवासी शिवदयाल दोहरे डिस्ट्रिक्ट आयुष मेडिकल ऑफिसर के पद से रिटायर हैं। उनकी पत्नी रामवती (54) करीब 5 साल से डिप्रेशन की बीमारी से ग्रस्त थी। उनका इलाज चल रहा था। 26 मार्च को पत्नी ने कमरे में पंखे पर साड़ी से फंदा बनाया और झूल गई। जब शिवदयाल का पोता कमरे में गया तो रामवती फंदे पर लटकी देख चीखने लगा। इस पर परिजन दौड़े और फंदे से उतारकर रामवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।

4 बार पहले सुसाइड की कोशिश कर चुकी थी 

परिजनों के अनुसार डिप्रेशन की वजह से वह करीब 4 बार पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी थी। उन्होंने उसका इलाज कराया, किंतु वह डिप्रेशन की बीमारी से उभर नहीं पाई। इसी के चलते पांचवीं बार उसने आत्महत्या का प्रयास किया और बाद में उसे बचाया नहीं जा सका। रामवती की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है।