दोषी एक हवलदार व एस आई निलम्बित, दूसरे हवलदार का तबादला, विभागीय जांच शुरू
ग्वालियर/झांसी। सोमवार को ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर दो हवलदार में विवाद के दौरान पत्थर व सरिया चलने से दोनों घायल हो गए। इस मामले में कमांडेंट द्वारा दोषी एक हवलदार व एसआइ को निलम्बित व दूसरे हवलदार को पोस्ट से हटा कर विभागीय जाँच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, ग्वालियर के आरपीएफ पोस्ट पर सोमवार को किसी बात को लेकर हवलदार हरीओम चाहर व एसपी शर्मा आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक दूसरे पर पत्थर व सरिए से हमला कर दिया। जब तक अन्य स्टाफ बीच बचाव करता तब तक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहले तो इस मामले को दबाने की कोशिश की गई, किंतु हल्ला मचने के बाद इसकी जानकारी मुख्यालय पर सीनियर कमाण्डेण्ट विवेकानन्द नारायण को मिली। जब उन्होंने मामले की रिपोर्ट तलब की तो हरीओम चाहर को दोषी पाया गया। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया जबकि हवलदार एसपी शर्मा का पोस्ट से तबादला कर दिया गया। इतना ही नहीं घटना के समय पोस्ट के तत्कालीन चार्ज धारक एसआई रविन्द्र सिंह राजावत को भी घटना में प्रथम दृष्टयता दोषी मानते हुये को निलम्बित कर दिया गया। इसके साथ ही कमाण्डेण्ट ने पूरे मामले में विभागीय जाँच के आदेश दिए है।














