शासन ने कहा -30 अप्रैल तक करा लें अन्यथा राशन में हो जाऐगी कटौती
झांसी। शासन द्वारा प्रदेश के समस्त राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी का कार्य अभियान चलाकर समयबद्ध तौर पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उपरोक्त के क्रम में झांसी जनपद में अभी तक राशन कार्डों में सम्बद्ध 1484369 सदस्यों में से 1146698 सदस्यों के द्वारा ही ई-के०वाई०सी० करायी है, अभी भी 337671 सदस्यों की ई०के०वाई०सी० शेष है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में निःशुल्क ई-के०वाई०सी० का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है। शासन के द्वारा ई०के०वाई०सी० का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन यूनिटों की ई०के०वाई०सी० नहीं होगी उनका आवंटन में कटौती कर दी जायेगी। ई०-के०वाई०सी० का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है। कार्डधारकों को ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा / परेशानी होने पर निम्नलिखित फील्ड अधिकारी / कर्मचारियों के दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्या का निवारण किया जा सकता है-
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गण- शैलेन्द्र कुमार, नगर निगम क्षेत्र-6307546746, अमित त्रिवेदी सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील मोंठ-सदर-6388352494, संतोष यादव सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील गरौठा-टहरौली-मऊरानीपुर – 6306555679 एवं पूर्ति निरीक्षकगण- अपूर्वा तिवारी नगर निगम क्षेत्र-7428244752, आदित्य कुमार तहसील मोंठ-9015058035, वीरभानु तहसील सदर-9264936373, अशोक कुमार तहसील मऊरानीपुर – 8299821460, सुरेश कुमार साहू तहसील टहरौली-8808641550 के उक्त मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अतः समस्त राशनकार्डधारकों को पुनः सूचित किया जाता है कि खाद्यान्न प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी उचित दर दुकान पर राशनकार्डों में अंकित समस्त यूनिटों की निःशुल्क ई०के०वाई०सी० 30 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लें ताकि सभी यूनिटों के खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हो सके। राशनकार्ड में अंकित मृतक, विस्थापित, शादी होने की दशा में विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो।