झांसी। NCRES के मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी लोको विद्युत शाखा नंबर 6 की पुरानी कार्यकारिणी को संविधान के अनुरूप कार्य न करने के कारण दिनांक 10.04.25 के पत्र के अनुमोदन पर भंग कर दिया गया हैं और नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया हैं जिसकी अधिसूचना महाप्रबंधक प्रयागराज के द्वारा दिनांक 11.04.25 को जारी कर दी गई हैं इस नई कार्यकारिणी में शाखा सचिव की जिम्मेदारी श्री अनूप अग्रवाल/लोको पायलट, गुड्स को दी गई हैं ।
गौरव श्रीवास्तव जो ने बताया कि इस शाखा के पुराने सचिव ने मुख्यालय से 18 जनवरी 25 को सदस्यता के ऑप्शन फॉर्म और 125 रसीद बुक मंगवाई थी जिसकी कुल मनी वैल्यू 1250000/- थी और प्राप्त होने की पुष्ठि भी कर दी थी लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई भी प्रगति रिपोर्ट नहीं दी जा रही थी जिसके लिए मुख्यालय से निरंतर उनको अवगत कराया जाता रहा था । संघ को ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा संविधान के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा था जिसके लिए मंडल सचिव के द्वारा उनको पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था l जिसको ध्यान में रखते हुए शाखा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया हैं और नई कार्यकारिणी का गठन कर पूर्व में यूथ विंग के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल को शाखा सचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं । इसके अलावा शाखा उपाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद इफ्तेखार खान, पवन राय शाखा सहायक सचिव में राहुल कुमार अहिरवार, नरेश राजपूत, मोहम्मद जाहिद तथा संगठन सचिव श्री जहर सिंह यादव को नई कार्यकारिणी में जगह दी गई हैं ।
इस नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद लोको रनिंग विभाग ने एक नई ऊर्जा की लहर दौड़ गई हैं और रनिंग संवर्ग के कर्मचारियों ने हर्ष का माहौल बना हुआ । रनिंग कर्मचारियों ने शाखा सचिव अनूप अग्रवाल से बड़ी उम्मीदें लगते हुए लंबित समस्याओं के पर शीघ्र कार्यवाहीं करने के लिए अनुरोध किया है।