जुआ के लिए पैसा नहीं देने पर भतीजों ने चाचा के ऊपर फायरिंग कर दी
झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में भोजला में भतीजे ने अपने चाचा पर इस लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी क्योंकि उसे चाचा ने जुआ खेलने और शराब पीने के लिए पैसों की डिमांड पूरी नहीं की गई थी। भतीजे का उग्र रूप देख कर चाचा ने खेतों की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। तब भतीजा अपने साथी के साथ स्कूटी से भाग गया। इस मामले में वीडियो फुटेज के बाद भी थाना व चौकी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने पर पीड़ित ने थाना दिवस पर एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई।
उक्त घटना 9 अप्रैल को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला मंडी के पास की है। भोजला मंडी निवासी किसान बलबीर श्रीवास ने बताया कि उसका भतीजा धर्मेंद्र श्रीवास जुआ खेलने और शराब पीने का आदि है। जुआ में रूपए हारने पर हमारे पास पैसे मांगने आ जाता है। पैसे नहीं देने पर झगड़ा करता है। 9 अप्रैल की शाम लगभग सवा 7 बजे जब वह घर पर था तभी भतीजा धर्मेंद्र अपने साथी के साथ घर के बाहर आया। पैसों की मांग की न देने पर विवाद करने लगा। इसके बाद उसने तमंचा निकाला और गोली चलाने लगा। गोली बगल से निकली तो मैने जान बचाने के लिए खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। धर्मेंद्र ने कई राउंड फायर किए। इसके बाद वो अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर भाग गया।
पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद वह भोजला मंडी चौकी और सीपरी बाजार थाने में शिकायत करने पहुंचे मगर प्रमाण होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने शनिवार को थाना दिवस में प्रेमनगर थाने पहुंच कर एसएसपी सुधा सिंह से शिकायत की। इस पर एसएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। देखना है कि बलवीर को कब न्याय मिलता है।