झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी के डिप्टी सीएमएम डिपो को आज मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रमुख) पीएन पांडेय द्वारा निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एनसीआरएमयू की स्टोर शाखा के सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व मे शाखा के समस्त पदाधिकारियों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर निराकरण की मांग की।
ज्ञापन मेंं सीएमएलआर वर्कशॉप में स्टोर का कार्य करने के लिये के अलग से स्टाफ , स्टोर डिपो में एक कल्याण निरीक्षक की नियुक्ति, ग्रुप सी से ग्रुप बी का एग्जाम शीघ्र कराये जाने, डिपो में स्थित आयल टैंक में आईओसी का प्लस-माइनस चार परसेंट वैरियस का प्रमाण पत्र माने जाने, नई बनने वाली एलएचवी कोच फैक्ट्री के लिए स्टोर विभाग के कार्य के लिए अलग से स्टाफ देने, नए बन रहे लंच रूम के आधुनिकीकरण हेतु हेड क्वार्टर की पावर से वित्तीय सहायता आदि मांगों पर ध्यानाकर्षित कराया गया। इन मांगों पर मुख्य सामग्री प्रबंधक से विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने उक्त मांगों पर शीघ्र सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान का अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, विकास, आरपी सिसौदिया, आरपी शर्मा, डीके राठौर, संजय तिवारी, राधा झा, सरिता श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र, अनवर, रीतेश, एपी सिंह, जीतेन्द्र, अशोक, सुभाष आदि उपस्थित रहे।