मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए डॉ० संदीप

झाँसी। जनपद के रक्सा स्थित डगरवाहा में गढ़ी के खाती बाबा मंदिर पर संगीतमयी विशाल श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन 28 अप्रैल से प्रारंभ होकर रविवार 4 मई को हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समाप्त होगा।

इस भागवत कथा में वृंदावन मथुरा के आचार्य शशिकांत भारद्वाज कथा वाचक के रूप में सभी को भागवत कथा सार सुनायेंगे, कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि तक होगी। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

कलश यात्रा डगरवाहा के हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए गढ़ी के खाती बाबा मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे, बग्गी पर राधा कृष्ण के स्वरूप इस यात्रा को शोभायमान कर रहे थे, भक्ति गीतों पर भक्तगण थिरकते नजर आये। मुख्य यजमान के रूप में विधायक प्रतिनिधि अनिल पाठक अपनी धर्मपत्नी अर्चना एवं पुत्री श्रेया पाठक के साथ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गीता की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए संदीप सरावगी ने कहा गीता के नियमित पाठ से हमारा मन शान्त रहता है, हमारे अंदर के सारे नकारात्मक प्रभाव नष्ट होने लगते हैं, सभी प्रकार की बुराइयों से दूरी स्वतः बनने लगती है और हमारे अंदर का सारा भय दूर हो जाता है जिससे हम निर्भय बन जाते हैं। समय-समय पर श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करते रहना चाहिये। इस अवसर पर संदीप नामदेव, सुशांत गुप्ता, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।