विरोध पर मां – बेटे, बेटी की मारपीट कर धमकाया, पुलिस जांच में जुटी

झांसी। जिले में बंगरा ब्लॉक के थाना उल्दन क्षेत्र के सिजारा गांव के नजदीक दिन-दहाड़े मंगलवार को तीन नकाबपोश लुटेरों ने बाइक सवार मां और बेटे से मारपीट कर लाखों रुपये के सोने के आभूषण व 20 हजार रुपये लूटे और रफूचक्कर हो गये। इस दुस्साहसिक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

बंगरा निवासी विशाल अपनी मां ममता पत्नी नरेंद्र सिंह और बहन पलक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बंगरा से भसनेह गांव अपने मामा के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह तीनों सिजारा बस्ती से दुगारा मार्ग की ओर बढ़ रहे थे तभी पीछे से अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश तेजी से आए और उन्हें रोकने का इशारा किया। इस पर जैसे ही विशाल ने बाइक रोकी, एक नकाबपोश ने तुरंत बाइक की चाबी निकाल कर फेंक दी और लुटेरों ने ममता के गले से सोने का हार, झुमकी व मंगलसूत्र, पर्स छीन लिया। छीना झपटी में ममता के कान फट गये। पर्स में कुछ नकदी और सोने के अन्य आभूषण रखे हुए थे। इतना ही नहीं, लुटेरों ने विरोध करने पर विशाल के साथ भी जमकर मारपीट की और उसकी बहन पलक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

पीड़ित ममता और विशाल ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना महज 5 से 10 मिनट में और थाना उल्दन से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिजारा गांव की बस्ती से लगभग 500 मीटर के अंदर हुई। घटना की सूचना मिलते ही उल्दन, तोड़ीफतेहपुर और मऊरानीपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों से जानकारी ली।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगालने में जुटी है ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके।

पीड़ित ममता और विशाल ने बताया कि अपराह्न लगभग 4 बजे यह लूट की घटना हुई। उन्होंने आशंका जताई कि नकाबपोश उनका पीछा कर रहे थे। उनकी अपाचे बाइक पर सवार तीनों लुटेरों ने अपने चेहरे पूरी तरह से ढके हुए थे और उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी काली थी।

पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीड़ितों का छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके के लोगों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। देर रात तक पीड़ित और उनके परिजन उल्दन थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी इसी तरह की लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। दो थानों – उल्दन (7 किमी) और तोड़ीफतेहपुर (8 किमी) – के बीच इस तरह की वारदात को अंजाम देना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।