पीले चावल देकर नगरवासियों को किया जाएगा आमंत्रित
झांसी। महानगर में झांसी के महाराजा गंगाधर राव व महारानी लक्ष्मीबाई का विवाहोत्सव शोभा यात्रा के साथ भव्यता से मनाया जायेगा।
श्रीमन्त गंगाधर राव नेवालकर एवं महारानी लक्ष्मीबाई के विवाह की 183 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री महाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति के सचिव गजानन खानवलकर एवं अरविन्द ओझा ने बताया कि 17 मई को शहर व मानिक चौक आदि प्रमुख बाजारों में में शाम 4:30 बजे से बारात (शोभायात्रा ) में शामिल होने के लिए शहर वासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा। 18 मई को प्रातः 9 से 11 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता होगी। सांय 6 बजे मेहंदी एवं संगीत कार्यक्रम एवं 7:30 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण होगा।
19 मई को सांय 5 बजे टीका उपरान्त बारात (शोभायात्रा) श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, जो पंचकुइया चौराहा, कोतवाली, सिंधी चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार,गन्दीगर का टपरा होते हुए शाम 7 बजे श्री गणेश मंदिर पहुंचेगी। स्वागत सत्कार के बाद श्रीमंत गंगाधर राव नेवालकर एवं रानी लक्ष्मीबाई का प्रतीकात्मक विवाह संपन्न होगा। महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। श्रीमंत गंगाधर नेवालकर एवं रानी झांसी को प्रतीकात्मक रूप से नजराने भेंट किए जाएंगे एवं अतिथियों के आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा।
बारात हेतु सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, एमएलसी डॉ बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी रमा आरपी निरंजन, महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, धर्माचार्यों, पार्षदों, व्यापार मंडलों को आमंत्रित किया जा रहा है।
शोभा यात्रा में महाराष्ट्र गणेश मंदिर समिति, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बुंदेलखंड सेवा मंडल, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन, विवेक निरंजन खेल अकादमी, प्रयास सभी के लिए, युवा ब्राह्मण महासंघ, राजेश साहू क्लब, अग्रवाल युगल के अलावा अन्य संस्थाएं भाग ले रही हैं।
महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न झांकियां एवं घोष(बैंड) भी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएँगे। विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन, व्यापार मंडल एवं कई अन्य संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।
इस अवसर पर मनमोहन गेडा, पीयूष रावत, मोहन नेपाली, रवीश त्रिपाठी, उज्जवल देवघर एड. मुकेश सिंघल, मिलिंद देसाई, सुदर्शन शिवहरे, संजय तम्हनकर आदि उपस्थित रहे। रामकिशन निरंजन ने आभार व्यक्त किया।